joke joke

About Hindi Jokes

हिंदी जोक्स अर्थात चुटकुले ऋषिकेश, उत्तराखंड की तरफ से एक पेशकश है जिसको बस यूँही आपको हंसाने के लिए इज़ाद किया गया है । हमारी वेबसाइट पर आपको नक़ल करते हुए जोक्स नहीं मिलेंगे क्यूंकि हमारा लक्ष्य है पूरी तरह से नए और खुद बनाये गए चुटकुले पेश करना । अगर आपको जोक्स पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करना ।

Mangtu and Rangtu

एक बार मंगतू और रंगतू (उत्तराखण्ड के संता बंता) जंगल से जा रहे थे ।
दोनों ने दारू पी रखी थी । अचानक दोनों अपने को फल समझ कर पेड़ से लटकने लगे ।
थोड़ी देर में मंगतू पेड़ से गिरा धड़ाम ।
रंगतू ने कहा: क्यों भाई थक गया?
मंगतू ने कहा: अबे थक नहीं पक गया ।

एक बार मंगतू और रंगतू एक शादी में गये । कोरोना के कारण सब 2 गज की दूरी follow कर रहे थे ।
अचानक मंगतू चिल्लाने लगा कि मैंने दो लोगों को आपस में गले मिलते देखा है । कोरोना हो जाएगा अगर social distance follow नहीं करेंगे । रंगतू भागते हुए गया तो देखा कि शादी की जयमाला हो रही थी ।

Santa Banta Jokes

संता ने बंता से कहा कि यार मैं इंसान को नहीं समझ पा रहा हूँ।
बंता ने पूछा: वो कैसे?

संता: इंसान पहले अपना शरीर ख़राब करता है पैसे कमाने के लिए, फिर बाद में वापस पैसे ख़राब करता है शरीर की बीमारी के लिए ।

एक बार संता और बंता जा रहे थे । रास्ते में उनको 4 बम मिले । संता ने कहा कि इनको पुलिस स्टेशन देकर आते हैं ।
बंता ने कहा: अगर रास्ते में एक बम फट गया तो?
संता: अबे तो बतायेंगे नहीं ना कि चार थे, 3 देके आ जाएँगे ।

संता ने बंता से कहा: यार मैंने एक चीज़ बनाई है जिस से दीवार से आर-पार देख सकते हैं ।
बंता: अच्छा, वो क्या है?
संता: खिड़की

एक बार संता और बंता जा रहे थे । अचानक संता ने आँखें बंद कर दी । बंता ने पूछा अबे क्या हुआ?
संता ने कहा: यार, मेरे गुरुजी ने मुझे ग़लत चीज़ देखने को मना किया है ।
बंता ने पूछा: लेकिन तूने ऐसा क्या देखा?
संता ने कहा: बिजली की नंगी तार ।

Tech Jokes

पहला दोस्त: यार, कोई अच्छा Browser बताना ।
दूसरा दोस्त: अरे! भाई Internet Explorer सबसे अच्छा Browser है,
लेकिन Google Chrome Download करने के लिए ।

एक बार एक Web Designer और उसका दोस्त एक जंगल में फँस गया । वो एक खंडहर कमरे में रहने लगे जहां पर खिड़की नहीं थी ।
दोस्त ने पूछा खिड़की को बंद तो करना पड़ेगा, कहीं कोई तेंदुआ या भालू आ गया तो?
पर कैसे करें? खिड़की का छेद तो है पर खिड़की टूट गई है ।
पहले दोस्त ने दीवार पर एक निशान बनाया और बोला लो हो गई बंद, वह निशान था: </div>

बुरा तो तब लगता है जब एक marketing वाला बंदा ख़ुद YouTube पर Ad लगा कर बोलता है: Learn How to Get Natural Traffic on your YouTube Videos

SHAYARI JOKES

इख़्तियारे तबस्मुम की लौ को तरनुम्मे जहां से आगाह देना,
जब इसका मतलब समझ आ जाये तो मुझे भी समझा देना ।

जेलर बोला क़ैदी से, आपकी जान चाहिए Just,
क़ैदी अपनी बीवी को आगे करके बोला, Ladies First ।

मेजर बोला क़ैदी से अपनी अंतिम इच्छा बताइए,
क़ैदी बोला मेरे बदले आप ही लटक जाइए ।

गर्मियों में चाय छोड़ देने वाले,
प्रेम क्या ख़ाक निभायेंगे?

Miscellaneous Jokes

एक बार एक क़ैदी को सज़ा हुई कि उसको कल सुबह 4 बजे फाँसी दे दी जाएगी ।
क़ैदी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगा और बोला:
बेवक़ूफ़ों, मैं सोकर 10 बजे उठता हूँ ।

भाई मैं इतना single हूँ कि
मैं अपनी कार के Left back side को ही touch
करके खुश हो जाता हूँ!

रात को तंदूर में मुर्गा पकाकर खाने वाले भी, सुबह लिख रहे हैं कि गर्मी आ गई है, चिड़िया को पानी जरूर पिलाएं !

Husband Wife Jokes

पति ने पत्नी से कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो विश्व युद्ध 3 लग सकता है ।
पत्नी ने कहा: वो तो ठीक है पर आज खाने में क्या बनाऊँ?

बहुत ही गंभीर होकर, काफ़ी देर बाद आख़िर पत्नी ने अंततः इस प्रश्न को पूछा:
आज मैं कौन सी ड्रेस पहनूँ?

एक बार पति पत्नी में लड़ाई हुई और मामला लखनऊ अदालत तक पहुँचा ।
वकील ने पति को पहला सवाल पूछा तो वह हंसने लगा । वकील ने दूसरा सवाल किया तो वह फिर से हंसने लगा ।
वकील ने जज की तरफ़ देखते हुए कहा जनाब क्या मैं पूछ सकता हूँ, कि ये महाशय क्यों हंस रहे हैं?
पति ने कहा: श्रीमान, जब मैं अदालत में आ रहा था तो मैंने सड़क पर एक बोर्ड देखा जिसमे लिखा था,
मुशकुराइये आप लखनऊ में हैं ।

Interview Jokes

एक बार interview में सवाल पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज़ है जिस से इंसान ग़ायब हो जाता है और दिखता नहीं है?
जवाब आया: उधार

Boss and Employees Jokes

एक बार boss ने employee को पूछा: आप अपने रहन-सहन के बारे में कुछ बताओ?
Employee: मालिक, रहना तो मेरा ठीक ठाक है मगर सहन मैं अपने बाप की भी नहीं करता ।

Festival Jokes

रावण के बहाने अपने घर के ख़ाली डब्बे और कूड़ा जलाने वालों को भी “शुभ विजयदशमी”

आज तो internet तेज़ चलेगा,
बहुत सारे हाथों में मेहंदी जो लगी है ।
“Happy करवा चौथ”

सोने के नाम पर देर तक सोने,
और ख़रीदने के नाम पर Tata Tea Gold
ख़रीदने वालों को भी “Happy धनतेरस”

अपने पटाखों का ध्यान रखें,
कहीं कोई और ना सुलगा लें ।
Happy Deepavali

Happy Diwali उन्हें भी,
जो बिना मतलब के जलते हैं ।